Singrauli news : उमरिया पुलिस ने नकली आईपीएस अधिकारी का भंडाफोड़ किया है। जिसने मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी बनकर एक महिला के साथ दुष्कर्म (rape)को अंजाम दिया गुरुवार है।
Singrauli news : गुरुवार को एक फरियादिया ने तहरीर दी कि एक व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से मुझे RAM IPS SP. फेसबुक आई.डी के माध्यम से फ्रेण्ड रिक्वेस्ट(request) भेज कर दोस्ती कर बातचीत किया।
उस आईडी में एक लडके की पुलिस की वर्दी मे फोटो लगी थी। उससे फोन पर भी बात होने लगी थी जिस पर वह अपना नाम *कपिल कुमार* पिता स्व. बालमुकुन्द(balmukund) उम्र 27 वर्ष निवासी सिकोई थाना अहार जिला
Singrauli news : बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का होना बताया और बोला की घर का राम है। मैं पुलिस विभाग में एस.पी. हूँ और इंदौर मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में मेरी पोस्टिंग है।
उसके बाद वह पीडिता के घर आकर रहने लगा था तथा उक्त आरोपी द्वारा स्वय को IPS अधिकारी(Officer) बताकर पीडिता को अपने प्रेम जाल में
Singrauli news : फंसाकर बलात्कार किया एवं पीडिता व उसके परिवार को IPS होने का भरोसा दिलाने के लिए पीड़िता का मकान निर्माण कराने के लिए रेत, गिट्टी, सीमेन्ट व बोर कराया( done)एवं उसका भुगतान चैक के माध्यम से किया।
बैंक खाते में राशि न होने पर संबंधितो द्वारा पीडिता के घर जाकर उक्त संबंध में रुपयो की मांग की तब पीडिता व उसके परिवारजनो को आरोपी के IPS होने पर शक हुआ जिस पर रिपोर्ट(Report) करने पर अपराध धारा 376(2)(एन), 420,506 भादवि कायम कर विवेचना(विवेचना )में लिया गया।
Singrauli news : दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह के निर्देशन व अनुविभागीय(subdivisional)
अधिकारी पुलिस उमरिया श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी कपिल कुमार पिता स्व. बालमुकुन्द उम्र 27 वर्ष निवासी सिकोई थाना आहार जिला बुलन्दशहर(bulandshahr) (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया
Singrauli news : एवं आरोपी जो घटना कारित कर उमरिया से फरार होने की फिराक में था जिसे गठित टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन उमरिया में ट्रेन से पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उमरिया पेश कर जिला जेल उमरिया दाखिल(Admission) किया गया।
Singrauli news : महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राघवेन्द्र तिवारी, उनि. सरिता ठाकुर, उनि. बालेन्द्र शर्मा, उनि. लखन सिंह, सउनि. रावेन्द्र तिवारी, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, हेमलता सिंह, सरमन सिंह, आर. प्रवेश कुमार, आर. कमलेश बैगा, आर. रविकुमार, जगदीश तिवारी, राजकुमार, महासिंह का सराहनीय(Commendable) योगदान रहा।
