Singrauli news : जेपी माइंस मझौली के परिसर में बीती शाम हाईवा वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो श्रमिक घायल हो गये। घायलों का उपचार वाराणसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वहीं आज शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम(post mortem) कक्ष बैढऩ में जमकर हंगामा किया।
दरअसल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 31 मार्च की शाम करीब 7.30 बजे जेपी कोल माइंस मझौली में कार्यरत संविदा कंपनी शारदा कांस्ट्रक्शन(construction) मशीन खराब हो जाने के कारण उक्त कंपनी के मिस्त्री इस्तियाक
Singrauli news : अली पिता जाकिर हुसैन व कंपनी के कर्मचारी अजीत कुशवाहा निवासी तेलगवां एवं धर्मेन्द्र सिंह चंदेल निवासी धनहरा थाना माड़ा मोटर साइकिल में सवार होकर माइंस क्षेत्र में जा रहे थे कि उसी दौरान माइंस क्षेत्र में शारदा कांस्ट्रक्शन कंपनी का हाईवा वाहन क्र.यूपी 64 बीटी 3416 से अनियंत्रित(out of control) होने के कारण टकरा गये।
Singrauli news : जिसमें मिस्त्री इस्तियाक अली निवासी बिहार प्रांत जिला गढ़वा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि धर्मेन्द्र एवं अजीत कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गये। इन घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर से चिकित्सकों(physicians) ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
इधर घटना के बाद आज शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कक्ष बैढऩ में कई घण्टे तक हंगामा किया इनकी मांग थी कि मृतक के परिजन को नौकरी एवं मुआवजा(compensation) दिलाया जाय।
Singrauli news : पुलिस एवं प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उक्त कंपनी के द्वारा मृतक के परिजन को साढ़े 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने का आश्वासन(Assurance) मिला तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।