Singrauli news : सिंगरौली 1अप्रैल । जिले में लगभग एक पखवाड़े से मौसम का मिजाज बदला हुआ है लगातार रिमझिम(drizzling) बारिश के साथ कहीं-कहीं झमाझम बारिश का आगाज हो रहा है। वहीं शुक्रवार को माड़ा व चितरंगी तहसील क्षेत्र में झमाझम(jhajjham) बारिश के साथ जमकर ओले गिरे है।

Singrauli news : इलाके के कई गावों मे जमकर वारिश के साथ ओले गिरने से तबाही हुई है। ऐसे में किसानों में कोहराम मच गया है क्योंकि इन दिनों रवि की फसल की कटाई(harvesting) चल रही है। इस बारिश व ओले के चलते फसलें पूरी तरीके से तबाह हो चुकी है। किसानो मे हाय तोबा मच गया है। यह बारिश अब आफत बन गई है।
गौरतलब होती जिले भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तकरीबन एक पखवाड़े से इंद्रदेव संकट बन कर बरस रहे है। सिंगरौली जिले के तीनों विकास खंडों ने लगातार बारिश(Rain) हो रही है। ऐसे में किसानों की फसल पर गहरा प्रभाव पड़ता हुआ है।
Singrauli news : दिखाई दे रहा है क्योंकि इन दिनों रबी फसल की कटाई चल रही है। इस समय किसानों की सभी फसल पक चुकी है और किसान फसलों की कटाई(harvesting) में दिन रात लगे हुए हैं।
उसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जाती है कि मौसम को देखते हुए किसान खेत से फसल काटकर खलिहान में पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं, लेकिन इंद्रदेव(rain god) को किसानों की फसल पर रास नहीं आ रहा है।
यही वजह है कि लगातार एक पखवाड़े से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं आज शुक्रवार को माड़ा तहसील इलाके के कर्सुआ लाल, खैराही, नौगवा सहित कई इलाके में जोरदार बारिश के साथ-साथ ओले गिरने के चलते रबी फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। वही चितरंगी तहसील (Tahsil)के खैड़ार सहित कई गावों मे तेज आधी के साथ बारिश व ओले गिरे है।
Singrauli news : आम व महुआ को भी हुआ भारी नुकसान
बेमौसम बारिश से दलहनी, तिलहनी एवं सब्जियों के फसलों के अलावा आम एवं महुए के फूल को भी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ओले की बारिश सबसे ज्यादा माड़ा(mada) इलाके में हुई है।
बारिश का असर ऊर्जाधानी(power bank) के कई हिस्सों में रहा है। मौसम के रूष्ट होने से अन्नदाता काफी चिंतित नजर आने लगे हैं। कई गांवों में बारिश व ओले गिरने से जमकर तबाही हुई है।
Singrauli news : खलिहानों में सडऩे लगी दलहनी,तिलहनी फसलें
इधर बता दें कि इस बारिश के चलते अरहर, चना, सरसों के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस बारिश के चलते व ओला गिरने के कारण अरहर, चना की फसल के दाने बर्बाद हो जाएंगे। बारिश के बाद जब मौसम साफ होगा तो एक भी फसल का दाना हाथ में नहीं आएगा। किसानों (farmers)की राय माने तो इस बारिश व ओले के चलते फसल पूरी तरीके से नष्ट हो जाएंगी।
Singrauli news : अन्नदाताओं का रो-रोकर बुरा हाल
बेमौसम बारिश के साथ ओला गिरने के चलते किसान पूरी तरीके से टूट गए हैं। अब किसानों के पास रोने के सिवा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि इस समय सभी फसल पककर(after ripening) तैयार हो गई है
Singrauli news : ऐसे में बारिश बोला गिरने के चलते फसल के दाने जमीन पर बिछा गए हैं। इस कारण किसानों ने हाय तोबा की स्थिति मची हुई है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों(public representatives) के साथ-साथ जिला प्रशासन को किसानों के दर्द को समझाने की जरूरत है।

Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।