SINGRAULI NEWS : सोमवार देर शाम बरगवां थाना क्षेत्र के गडेरिया घाटी में पिपरा निवासी रामप्रकाश वैश्य एवं उनके पिता साधु राम प्रकाश वैश्य के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
आज उक्त मामले का खुलासा करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि सोमवार को फरियादी रामप्रकाश वैश्य ने अपने पिता के साथ आईडीबीआई बैंक शाखा बैढन से एक लाख पैत्तीस हजार रुपये निकाले थे।
जिसमे से कुछ पैसे बैढन में उधारी पटा कर शेष पैसा 90 हज़ार रुपये एक प्लास्टिक की थैले में रखकर मोटर सायकल से वापस घर जा रहे थे। जब यह थाना क्षेत्र बरगवां गडेरिया घाटी में पहुचे, तभी सूना स्थान पाकर दो बाईक में 04 लडके जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में थी, बैढन तरफ से इसके पीछे पीछे आये एवं ओवर टेक कर इसे रोक लिए, विरोध करने पर मारपीट कर 90 हज़ार रुपये छीन लिए तथा 12 हज़ार रुपये जो इसके पिता ने अलग से घरेलू खर्च हेतु जेब में रखा था, उसे भी छीन कर फरार हो गए।
SINGRAULI NEWS : पुलिस ने दिखाई तत्परता
इस लूट की घटना में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर निरीक्षक आर पी सिंह ने अपराध क्रमांक 241/2023 धारा 394 ता0हि0 कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी बरगवां के नेतृत्व में गठित टीम आरोपियो की सुराग में लगाय गयी। जो घटना स्थल से टोल प्लाजा गदसा एवं आईडीबीआई बैक बैढन तक बारीकी से छानबीन करने पर आईडीबीआई बैक बैढन के पास बाहर तथा अंदर कुछ संदिग्धो की लोकेशन घटना दिनांक में ट्रेस हुई।
SINGRAULI NEWS : उसी हुलिया के लोगो का टोल प्लाजा से भी निकालना पाया गया तथा बैक के पास से रवी शर्मा के बाईक का नम्बर भी ट्रेस हुआ।
जिसके बाद बरगवां पुलिस ने मुखबिरो का जाल बिछाया और कडी से कडी जोडी गयी। 24 घण्टे टीम के अथक प्रयास से प्रथम दृष्टया संदेहीगण नीरज पाण्डेय एवं रबी शर्मा की घटना में संलिप्तता परिलक्षित हुई। नीरज पाण्डेय जो कि मामले का मुख्य अभियुक्त है उसकी धरपकड़ कर बारीकी से पूछताछ की गई तो अपने साथी रबी शर्मा, अशोक पाण्डेय, संतोष पटेल आदि के साथ मिलकर घटना दिनांक को कुल 1 लाख 2 हज़ार रुपये की लूट गडेरिया घाटी में करना काबुल किया तथा लूटे हुये पैसो का आपस में बांट लेना बताया।
अपने हिस्से का 30 हज़ार रुपये घटना दिनांक की रात ही यूबीआई बैंक के खाते में कियोस्क के माध्यम से जमा करना बताया। जहां से रिकार्ड प्राप्त करने पर आरोपी की बातो की तस्दीक हुई। आरोपीगणो के कब्जे से घटना में लुटे हुये कुल 92 हज़ार 5 सौ रुपये रिकवर हुये है तथा शेष पैसा आरोपियों ने खाने पीने में खर्च कर दिए।
SINGRAULI NEWS : पत्रकार बताने वाला निकला मुख्य आरोपी
अपने आप को पत्रकार बताने वाला मुख्य आरोपी नीरज पाण्डेय खुद को इण्डिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार बताता था, जिसके पास से उक्त चैनल की आईडी भी जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आई डी तस्दीक पीआरओ आफिस बैढन से कराई जा रही है। जो फर्जी पाये जाने पर पृथक से धारा बढाई जायेगी।
SINGRAULI NEWS : आंधी लूट की वारदात पुलिस के लिए थी चुनौती
एक तरफ जहां नवागत पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी पदभार ग्रहण कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर बैढन से रकम निकालकर लौटते पिता-पुत्र के साथ बरगवां थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुई लूटपाट की वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती थी। हालांकि नवागत एसपी के नेतृत्व में घटना की सूचना के करीब 24 घण्टे के भीतर ही अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एवं एसडीओपी महोदय सिंगरौली राजीव पाठक के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा किया गया। जिससे क्षेत्र की जनता मे खुशी का माहौल है एवं अमन चैन कायम है।
SINGRAULI NEWS : पुलिस द्वारा जप्त मशरुका
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पिता पुत्र से लूटी गई नगदी में कुल 92,500 रुपये, कथित पत्रकार का आईडी कार्ड, 04 नग गमछे, 04 नग मोबाइल कीमती 50,000 रुपये तथा दो नग बाईक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 66 एमजे 0652 एवं एमपी 66 एमएच 8416 कुल कीमती एक लाख रुपये कीमती एक लाख बीस हजार रुपये जप्त किये हैं।
SINGRAULI NEWS : ये 4 हुए गिरफ्तार
उक्त लूट की वारदात में शामिल कथित पत्रकार नीरज कुमार पाण्डेय पिता इन्द्रेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन, रबी कुमार शर्मा पिता मिथिला प्रसाद शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी करहिया थाना बैढन, आशीष उर्फ विनय पाण्डेय पिता स्व० बद्री प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन , संतोष कुमार पटेल पिता रामलल्लू पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बिहरा थाना बैढन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
SINGRAULI NEWS : आदतन अपराधी थे शातिर लुटेरे
पुलिस ने उक्त खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी कथित पत्रकार नीरज कुमार पांडे समेत आशीष उर्फ विनय पांडे व संतोष कुमार पटेल का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। नीरज पर जहां बैढन थाने में मारपीट, चोरी सहित कुल 4 अपराध दर्ज हैं। वही आशीष उर्फ विनय पर मारपीट, डकैती की तैयारी सहित कुल चार एवं संतोष पटेल पर मारपीट, गृह भेदन, डकैती की तैयारी को लेकर कोतवाली में 4 अपराध पंजीबद्ध है।
SINGRAULI NEWS : इनकी रही सराहनीय भूमिका लूट के मामले का खुलासा करने में निरी0 आर0पी0 सिंह, सउनि० अनिल मिश्रा, सउनि० संजीत सिंह, सउनि0 अनुज प्रताप सिंह, प्र0आर0 214 दीपनारायण केवट, आर. 688 विकेश सिंह, थाना बैढन से प्र0आर0 जितेन्द्र सिंह सेंगर एवं चौकी प्रभारी खुटार उपनिरी0 अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।