Singrauli news : सिंगरौली 30 मार्च। चितरंगी तहसील क्षेत्र के निर्माणाधीन बेलदरा तालाब परियोजना को म.प्र.जल संसाधन विभाग भोपाल ने करीब 13 करोड़ 55 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय (administrative)स्वीकृति प्रदान कर दिया है।
साल से अधूरा है बेलदरा लघु सिंचाई तालाबज्ज्(locksmith) नामक शीर्षक पिछले वर्ष 16 नवम्बर को प्रकाशित कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था।
Singrauli news : गौरतलब हो कि चितरंगी तहसील क्षेत्र के पंचायत रेही में प्रस्तावित बेलदरा सिंचाई तालाब का कार्य तकरीबन 9 वर्षों के अधिक समय से निर्माणाधीन(under construction) है। इस लघु सिंचाई तालाब में तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख रूपये भी व्यय किया जा चुका है।
Singrauli news : पिछले वर्ष 16 नवम्बर को नवभारत ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। वहीं क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह ने स्थानीय जनों की मांग एवं इस कार्य को प्राथमिकता (Priority)से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री से मुलाकात कर कई बार पत्राचार किये।
Singrauli news : जहां पिछले दिनों उक्त परियोजना कार्य के लिए मंजूरी मिल गयी है। म.प्र.शासन जल संसाधन विभाग भोपाल के उप सचिव व्हीएस टेकाम ने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल को पत्राचार करते हुए अवगत कराया है कि सिंगरौली जिले के बेलदरा तालाब परियोजना(Project) के लिए राशि 13 करोड़ 55 लाख 8 हजार रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है।
Singrauli news : यह आदेश स्थायी वित्तीय समिति की 17 मार्च को बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में जारी किया गया है। बगदरा क्षेत्र के करीब-करीब 315 हेक्टेयर भूमियों के अन्नदाताओं(food providers) के तस्वीर बदलने वाली इस परियोजना कार्य के लिए फिर से मंजूरी मिलने पर क्षेत्र के संदीप जायसवाल, महेन्द्र बैस सहित अन्य नागरिकों ने खुशी जाहिर की है।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।