Singrauli news : सिंगरौली 30 मार्च। नवागत पुलिस कप्तान मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था में बेहतर सुधार लाएंगे। जहां पत्रकारों(reporters) ने नवागत पुलिस कप्तान से रूबरू होते हुए सिंगरौली के भौगोलिक की स्थिति को लेकर साझा किया।

नवागत पुलिस कप्तान मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मैं 2010 का आईपीएस अधिकारी हूं। पूर्व में इंदौर, शिवपुरी, डिंडोरी के साथ-साथ ग्वालियर(Gwalior) में सेवाएं दे चुका हूं। अपने बारे में बताने के बाद नवागत पुलिस कप्तान ने मीडिया कर्मियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत सिंगरौली में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर रूबरू हुए।
Singrauli news : वहीं मीडिया कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में अमन शांति बनाए रखने के लिए पुलिस इनको बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। इसके लिए आम जनता से परस्पर संबंध रखते हुए सहभागी (attendee)बनाया जाएगा। साथ ही पुलिस को निर्देशित करूंगा कि जनता से फ्रेंडली होते हुए अच्छे संबंध स्थापित करें ताकि जिले में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं ना हो।
जिले में अवांछित तत्व छेड़छाड़(Molestation) करने वाले लोग सहित बैंकों के आस-पास जो लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी करते हैं उन पर हमारी नजर रहेगी। साथ ही ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
Singrauli news : यह भी कहा कि यातायात(Transportation) व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगरानी भी रखी जाएगी। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट लगाने सीट बेल्ट लगाने, बिना नशा किए गाड़ी चलाने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
Singrauli news : साथ ही अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा। शहर के लोगों से भी यही उम्मीद है कि मकान किराए पर देने से पहले उनका वेरिफिकेशन (verification)जरूर कराएं। पुलिस आम जनमानस सहित मीडिया से परस्पर संबंध स्थापित कर पुलिसिंग को बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। इस दौरान एएसपी शिव कुमार वर्मा, बरगवा थाना प्रभारी आरपी सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी मौजूद रहे।

Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।