Singrauli news : दिनांक 1 अप्रैल समय 12:00 स्थान अंबेडकर चौक(Ambedkar Chowk) से कलेक्ट्रेट तक nh39 की निकाली जाएगी शव यात्रा प्रवीण सिंह चौहान

Singrauli news : लगातार 10 वर्षों से हो रहेसीधी सिंगरौली nh39 सड़क की उपेक्षा के विरोध में 1 अप्रैल समय 12:00 बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक nh39 सड़क की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञात हो कि 30 नवंबर(november) को सांसद सीधी सिंगरौली के द्वारा सड़क निर्माण की समीक्षा की गई थी
Singrauli news : एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा गया था कि उक्त सड़क का टूलेन का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा किंतु अभी तक सड़क की वस्तु स्थिति यह है कि 30% भी सड़क में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है आवागमन (traffic)पूरी तरह से बाधित है जिसके विरोध में
Singrauli news : 1 अप्रैल समय 12:00 अंबेडकर चौक से सड़क की शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा उक्त सड़क को लेकर के सीधी से सिंगरौली तक मेरे और मेरे साथियों द्वारा पदयात्रा भी की गई थी लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार का रवैया सिंगरौली वासियों के लिए निराशाजनक(gloomy) है
Singrauli news : सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए सभी सिंगरौली के युवा साथियों एवं वरिष्ठ जनों से अपील है कि उक्त शव यात्रा में पहुंचकर(having reached) के सिंगरौली के लिए अपनी आवाज उठाएं और विरोध प्रदर्शन करें

Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।