Singrauli news : सिंगरौली 29 मार्च। नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद् के सभापति देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं विधायक रामलल्लू बैस, मेयर रानी अग्रवाल तथा ननि आयुक्त पवन सिंह की विशेष उपस्थिति(Presence) में आयोजित हुई।
पेयजल मुद्दा को लेकर परिषद् की बैठक में पार्षदों ने एक के बाद एक सवाल दागते रहे। भोजन अवकाश के पूर्व तक प्रश्रोत्तरों का सवाल-जबाव चलता रहा। तत्पश्चात(after that) अपरान्ह 3.30 बजे सभापति की अनुमति पर मेयर रानी अग्रवाल ने बजट पेश किया।
Singrauli news : वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शहर वासियों के लिए कोई खास तोहफा भी नहीं है। बल्कि इस बजट में आम आदमी पार्टी अपने चुनावी 25 बिंदुओं के सेवा वचन पत्र को भी शामिल नहीं किया है। जिसको लेकर भाजपा, कांगे्रस (Congress)के पार्षदों ने एक के बाद एक सवाल दागते रहे।
वहीं 5.30 बजे अध्यक्ष ने कल बुधवार को 11 बजे दिन तक के लिए बैठक स्थगित कर दिया। राष्ट्रगान शुरू होने के बाद परिषद् की बैठक आज प्रथम दिवस मंगलवार (Tuesday)को पार्षदों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर से अवगत कराया गया।
Singrauli news : पार्षदो द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दौरान वार्डो में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में प्रश्न लगाये गये गये थे। जिसके संबंध में परिषद अध्यक्ष द्वारा सभी पार्षदों को विश्वास दिलाते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान नगर निगम के किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या न होने पाये इसके लिए सभी तैयारियों(preparations) को समय पर पूर्ण कर लिया जाये।
बैठक में इस आशय के प्रश्न किये गये थे कि नगर निगम में आउट सोर्स के माध्यम से जो चालक रखे गये हंै अधिकांश चालकों का संविदाकार(contractor) के द्वारा ईपीएफ जमा नही किया गया है जो अत्यन्त ही खेद का विषय है।
Singrauli news : जिसके संबंध में अध्यक्ष द्वारा निगम के अधिकारियों (officials)को निर्देश दिये गये कि ऐसे संविदाकार के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें तथा जो भी अमानत राशि जमा हो संबंधित श्रमिकों का भुगतान करे। वहीं वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रश्न पूछे गये थे
जिसमें नवजीवन विहार जोन वार्ड क्र.36 के पार्षद द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा सीटाडेल कम्पनी में जो स्वच्छता का कार्य लिया है कितने वाहन एवं श्रमिक रखे गये हैं। जिसके संबंध में उत्तर दिया गया कि कम्पनी(Company) के द्वारा 70 वाहन एवं 236 श्रमिक कार्यरत हंै।
Singrauli news : पार्षद ने बताया कि मुझे कई श्रमिकों(workers) द्वारा अवगत कराया गया है हम लोगो का कम्पनी द्वारा ईपीएफ जमा नही किया जा रहा है। वही अन्य पार्षदों के द्वारा भी कचरा परिवहन को लेकर असंतोष जाहिर किया गया।
जिसके संबंध में निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगामी दिवस की बैठक में पूरी जानकारी के साथ सूची उपलब्ध करायें जिसमें वाहनो की संख्या, श्रमिकों की संख्या सहित ईपीएफ की जानकारी हो। तत्पश्चात अमृत योजना-1 के तहत वार्ड क्र. 36 में डाली कई पाईन लाईन की जानकारी(Information) के संबंध में पूर्व बैठक के दौरान जॉच समिति का गठन किया गया था।
Singrauli news : वही वार्ड क्र. 31 के पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय के द्वारा लगाये गये प्रश्न के संबंध में जानकारी चाही गई कि हर्रई ग्राम की कई एकड़ भूमि प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहित (acquired)की गई थी जिसे एनसीएल को दे दिय गया है आज की स्थिति में कोई भी विकास के कार्य नही किया गया है।
न ही भू-स्वामियों को विस्थापित(displaced) माना जा रहा है इसके संबंध में आवश्यक पहल की जाये। बैठक में पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, सीमा जयसवाल, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, प्रेमसागर मिश्रा, अनिल बैस, शेखर सिंह, राम नरेश शाह, राम गोपाल पाल, अनारकली, बंतो कौर, संजय सिंह, संतोष शाह, शिवशंकर प्रसाद, राममिलन भारती, सावनमती कुशवाहा, श्याम कुमारी शर्मा सहित मेयर
Singrauli news : इन काउंसिल के सदस्य सत्रुधन लाल, शिवकुमारी कुशवाहा, श्यामला देवी, रीता बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, अंजना शाह, खुर्शीद आलम, शशी सिंह सहित नगर निगम के कार्यपालन(executive) यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सत्यम मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
Singrauli news : भाजपा के पार्षदों ने बजट को लेकर आप पर बोला हमला
मेयर के द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद भाजपा, कांग्रेस के पार्षदों ने एक के बाद एक सवाल दागने लगे। पार्षद शेखर सिंह, भारतेन्दु पाण्डेय, परमेश्वर पटेल, अनारकली, रामनरेश, संतोष शाह सहित अन्य पार्षदों ने मेयर से पूछा कि चुनाव के दौरान अच्छे होंगेपांच साल सिंगरौली में तो रानी अग्रवाल का स्लोगन देकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)का सेवा वचन पत्र जारी हुआ था।
Singrauli news : जिसमें 25 वायदे किये गये थे। इस सेवा पत्र में 24 घण्टे सहायता हेल्पलाईन नंबर, हाउस टैक्स माफ, हर घर में नि:शुल्क प्रतिमाह 20 हजार लीटर शुद्ध पेयजल, बाजार बैठकी माफ, कॉलोनियों (colonies)और बसों में मार्शल की तैनाती सहित अन्य वायदे किये गये थे।
इस बजट में मुफ्त वायदे कहां गये। भाजपा के पार्षदों ने मेयर से सवाल कर रहे थे कि चुनाव के वक्त जनता को गुमराह क्यों किया गया। यदि हाउस टैक्स व अन्य चुनावी वायदे पूरा करने में असमर्थ हैं तो मेयर इस्तीफा(Resignation) दें। आप के चुनावी वायदे को लेकर जमकर शोर-शराबा हुआ।
Singrauli news : पांच साल में सभी 25 वायदे होंगे पूरे: राजेश
बजट को लेकर सिंगरौली आप के जिलाध्यक्ष (district head)राजेश सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निगम में हमारी सरकार बने हुए सिर्फ 6 महीने हुए हैं और जनता ने हमको 5 साल का समय दिया है। आप पार्टी अपने वायदों को पूरा करने के मामले में जानी जाती है और जो कहती है वह करती है जनता ने 5 साल दिया है।
5 साल में हम बिल्कुल अपने पूरे 25 के 25 वायदे पूरे करेंगे रही बात है हाउस टैक्स और बैठकी को लेकर हमने कुछ महीने पहले एमआईसी से अपने पास कर दिया था कि बाजार बैठकी(meetings) वसूली नहीं होगी और ननि के द्वारा राज्य शासन को पत्र भी लिखा गया है।
Singrauli news : यह बजट जनता के जीवन में समृद्धि लायेगी: रानी
मध्यान्ह पश्चात सदन में नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 एवं 24 का परिषद के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी नगर सरकार(Government) शहर के उददे्श्य पूर्ण समग्र विकास एवं सामाजिक सरसता के साथ आगे बढ़ते हुये शहर के जनता के जीवन में समृद्धि लायेगी। इस बजट में शहर के विकास के लिए प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया।
Singrauli news : उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023 एवं 24 के अनुमानित आय 337668.13 लाख तथा अनुमानित व्यय 29930.00 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया। महापौर ने कहा कि जनता की बुनियादी तथा नियमिति आवश्यकताओं(Requirements) को पूरा करने के साथ
धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करने शहर के सौदर्यीकरण(beautification) एवं खेल कूद के प्रोत्साहन के लिए नवीन स्टेडियम निगम क्षेत्र की सुगत यातायात, शुद्ध पेयजल, सड़क, पुल, नाली, सार्वजनिक प्रकाश, स्वच्छता, आदि के लिए प्रमुखता के साथ बजट में प्रावधान किया गया है।
Singrauli news : वहीं उपस्थित पार्षदों के द्वारा बजट को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कराये जाने की मांग की गई तथा यह भी कहा कि किन-किन मदों से आय प्राप्त होगी तथा किन-किन मदो में खर्च करने का प्रावधान रखा गया है सभी विंदुओ (Vinduo)पर चर्चा करना आवश्यक है
जिसके संबंध में परिषद अध्यक्ष द्वारा पार्षदो (councilors)से आग्रह किया गया कि यह विकास से संबंधित बजट है आप सब इस पर गहनता के साथ अध्ययन कर चर्चा करें यदि कोई भी विंदु छूट गये हैं तो उसे भी जोड़ा जायेगा।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।