Singrauli news : सिंगरौली 29 मार्च। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रुस्तमजी कांफ्रेंसिंग(conferencing) हाल में मंगलवार को मो.यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम परिचय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा सीएसपी देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, देवसर एसडीओपी वीरेन्द्र धार्वे, चितरंगी एसडीओपी हिमाली पाठक तथा जिले के समस्त थाना प्रभारीगण एवं चौकी प्रभारीगण(those in charge) मौजूद रहे।
Singrauli news : बैठक के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारियों(officials) एवं थाना एवं चौकी प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा की जाकर उनके क्षेत्र में घटित अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। जिन क्षेत्रों में वाहन दुर्घटनाओं के कारण अधिक जनहानि होती है।
ऐसे क्षेत्रों को हॉटस्पॉट(hotspot) के रूप में चिन्हित किया जाकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय करने निर्देशित किया। रात्रि में गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखें।
Singrauli news : जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं (projects)में बड़े वाहनों द्वारा दुर्घटना होने पर कानून व्यवस्था की स्थिति में थाना प्रभारी आवश्यक बल के साथ तत्काल गतंव्य स्थान पर पहुंचकर एवं प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर पीडि़त परिवार को यथाशीघ्र सहायता की जाए।
दुर्घटनाओं एवं अपराध घटित होने पर रिस्पॉन्स टाइम अच्छा होना चाहिए। आगामी विधानसभा(Assembly) चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधक एवं लघु अधिनियम धाराओं के तहत कार्रवाई बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
Singrauli news : हवालात में भी लगायें सीसीटीव्ही कैमरे
नवागत एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित अपराधों पर अविलंब विधिसंगत (legitimate(कार्रवाई करें। अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रकरणों में भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडि़त को न्याय दिलायें।
Singrauli news : गुम बालक, बालिकाओं(girls) के प्रकरणों में तत्परतापूर्वक कार्रवाई करें। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक पुलिस अभिरक्षा में न रखा जाए। हवालात में सीसीटीव्ही लगे हों एवं चालू हालत में हों।
थाना प्रभारीगण थाना प्रबंधन को अच्छा करें एवं प्रतिदिन गणना में अधिनस्थों को उचित दिशा-निर्देश दें। संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए सामुदायिक(community) पुलिसिंग की ओर ध्यान दें। थाना आने वाले फरियादियों से संवेदनशील होकर व्यवहार करने एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।