Singrauli news : जिला पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त(Excessive) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण(observation) एवं श्रीमती हिमाली पाठक एसडीओपी के निर्देशन पर चितरंगी पुलिस को मिली कामयाबी।
Singrauli news : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशन में शनिवार को थाना चितरंगी क्षेत्रांर्तगत ग्राम कोरसर कोठार घघरा टोला पहुचकर मुखबिर(whistleblower) के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर
Singrauli news : राजकुमार सिंह गोंड पिता रंगलाल सिंह गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी(Resident) कोरसर कोठार घघरा टोला थाना चितरंगी के घर के आंगन के सामने बाडी से कुल 26 नग छोटे बडे गांजा (कुल वजन 31.400 किग्रा.) के हरे पेड का लगा होना पाया गया।
Singrauli news : मौके मे स्वतंत्र साक्षियो के समक्ष आरोपी के कब्जे से हरे पौधे जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध(registered) कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तारसुदा आरोपी को दिनांक 03/04/2023 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।
Singrauli news : निरीक्षक डी.एन. राज , उपनिरी. खेलन सिंह करिहार ,आर. 450 चंद्रकेश यादव , 664 महफूज खान, 700 अजीत उपाध्याय, 606 नीरज यादव, 741 वेदप्रकाश शुक्ला (Ved Prakash Shukla)व म.प्रआर 457 राखी मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।