Singrauli news : रविवार को निगाही क्षेत्र के स्टेडियम में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का भव्य उद्घाटन(Inauguration) सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह के द्वारा किया गया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
Singrauli news : इस अवसर पर कार्यक्रम (Program)की विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिन्दु सिंह अध्यक्षा- कृति महिला मण्डल रहीं। यह शिविर आगामी 06 अप्रैल 2023 तक चलेगा।
Singrauli news : इस शिविर के माध्यम से डॉक्टर महेन्द्र रघुवंशी (एमडी-आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी एवं वात रोग स्पेशलिस्ट) भोपाल एवं डॉक्टर मनोज शर्मा, राष्ट्रीय गुरु आयुर्वेदाचार्य(Ayurvedacharya) , फाउंडर ऑफ आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी के द्वारा कंधे का जकड़ना, कूल्हे की हड्डी का दर्द,कमर की नस का दबना,घुटने का दर्द, कमर का दर्द,लकवा,गर्दन का दर्द, रीढ़ की हड्डी का घिसकना,जोड़ों का दर्द, गठिया वात इत्यादि रोगों का उपचार किया जाएगा।
Singrauli news : उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक(director) (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक के साथ कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षागण श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मालिक उपस्थित रहीं।
Singrauli news : ग़ौरतलब है कि इस निःशुल्क शिविर का लाभ एनसीएल कर्मचारियों (employees)के अतिरिक्त आस – पास के ग्रामीण जन भी उठा सकते हैं ।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।