Singrauli news : सिंगरौली 3 अपै्रल। निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के सड़क निर्माण कार्य को लेकर एमपीआरडीसी(MPRDC), संविदाकार एवं प्रदेश सरकार की किरकिरी(gritty) शुरू है। 31 मार्च तक सीधी-सिंगरौली टू लेन आवागमन पूर्ण रूपेण चालू कराने का लक्ष्य रखा गया था।
बावजूद इसके निर्धारित लक्ष्य से अभी सड़क का कार्य कोसो दूर है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 30 नवम्बर को एमपीआरडीसी एवं जिला प्रशासन ने सांसद (Member of parliament)के साथ बैठक किया था और एनएच-39 के कार्यों की समीक्षा भी की गयी थी।
Singrauli news : इस दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारियों(officials) ने आश्वस्त किया था कि 31 मार्च के अंदर एनएच-39 सीधी-सिंगरौली टू लेन कार्य शुरू हो जायेगा। सजहर जंगल, गोपद पुल का कार्य भी पूर्ण करने के लिए समयसीमा तय किया गया था।
पिछले वर्ष 30 नवम्बर को एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा, कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने सजहर जंगल के घाट कटिंग का अवलोकन भी किया था। एमपीआरडीसी(MPRDC) व जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि
Singrauli news : 31 मार्च के अंदर टू लेन का कार्य पूर्ण हो जायेगा (will go)और आवागमन सुचारू शुरू होगा। किन्तु आरोप है कि अभी भी उक्त मार्ग का 40 फीसदी से ऊपर कार्य शेष है।
Singrauli news : ऐसे में आगामी सत्र में सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो पाना कठिन दिख रहा है। गोपद पुलिया का कार्य पूर्ववत है। इसी बात को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ मुसाफिर भी प्रशासन (Administration)के झूठी तसल्ली को लेकर लगातार कोस रहे हैं।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।