Singrauli news : चितरंगी 3 अपै्रल। चितरंगी क्षेत्र में शुक्रवार एवं शनिवार को बेमौसम बारिश व भीषण(gruesome) तूफान से खेतों में रखीं फसलें भी तैरते हुए नालों में बहने लगीं। इस नजारे को देख अन्नदाता काफी विचलित नजर आ रहे थे।

Singrauli news : गौरतलब हो कि एक पखवाड़े से मौसम बदला हुआ है। आसमान (Sky)में बादल छाये रहने के बाद कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि का कहर रूक-रूककर जारी है।
Singrauli news : वहीं अंचल में शुक्रवार एवं शनिवार को बेमौसम बारिश होने, तेज तूफान व कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचायी है। आलम यह है कि सोन तीर इलाके में दो दिन पानी के बरसने, तेज तूफान (storm)के कारण खेतों में कटकर रखीं रबी फसलें भी उडऩे लगीं।
Singrauli news : इतना ही नहीं खैरा, फुलकेश,गांगी, धरौली, चिकनी, हरमा, माची, बीछी, घोघरा, मिसिरगवां, शिवपुरवा में भी इस तरह नजारा दिखा कि बारिश(Rain) नहीं बल्कि अतिवृष्टि का प्रकोप है। पानी में जहां फसलें तैर रहीं थीं वहीं नालों में भी फसलें बहने लगीं।
Singrauli news : इस नजारे को देख अन्नदाता बेहद चिंतित नजर आने लगे हैं। यहां के अन्नदाताओं ने सांसद, विधायक एवं कलेक्टर तथा एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ओला एवं अतिवृष्टि(excess rain) से प्रभावित गांवों के फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि मुआवजा मुहैया कराये जाने की मांग की है।
