Singrauli news : सिंगरौली 2 अपै्रल। लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी में बीती रात गांव के ही एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी। आरोप है कि बाइक सवार मृतक युवक की मौत कोल वाहन के टक्कर (Collision)से हुआ है।
Singrauli news : मृतक के परिजन शव को सड़क में रख करीब 15 घण्टे तक प्रशासन के आने का इंतजार कर हंगामा करते रहे। अंतत: प्रशासन के समझाईश(explanation) के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
Singrauli news : दरअसल लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम झलरी निवासी आशीष कुमार शाह पिता नंद कुमार शाह उम्र 22 वर्ष बीती रात मोटर साइकिल(Bicycle) में सवार होकर अपने घर आ रहा था कि घर से कुछ दूरी पहले ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी।
आरोप है कि युवक आशीष कुमार की मौत कोल वाहन हाईवा क्र. यूपी 64 बीटी 1939 के टक्कर से हुई है। घटना शुक्रवार एवं शनिवार के मध्य रात्रि की बतायी जा रही है। घटना के अलसुबह से ही शव को सड़क(Street) पर रखकर ग्रामीण सड़क जाम कर दिये।
Singrauli news : उनकी मांग थी कि मृतक के आश्रित को कोल कंपनी(company) में नौकरी दी जाय एवं सहायता राशि भी मुहैया करायी जाय।
Singrauli news : इसी बात को लेकर करीब 15 घण्टे तक मृतक के परिजन एवं ग्रामीण शोर-शराबा करते रहे। लंघाडोल थाना प्रभारी व अन्य अमला पहुंच मामले को सुलझाने(to solve) का प्रयास किया जहां अपरान्ह के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।