Singrauli News : 15 अप्रैल। जयंत चौकी क्षेत्र के नेहरू चिकित्सालय के समीप रिहायशी इलाके के जंगल में अचानक (Suddenly)आग भड़क गयी। इसकी खबर मिलते ही चौकी प्रभारी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देते हुए घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पाने में सफल रहे।
Singrauli News : जयंत नेहरू अस्पताल के सामने रिहायशी इलाके में भड़की आग
Singrauli News : यदि आग बेकाबू होती तो कई झुग्गी झोपड़ी चपेट में भी आ जाती। चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी सहित अन्य अधिकारियों को दी। पुलिस की संवेदनशीलता(sensitivity) एवं तत्परता के चलते बड़ी जनहानि होने से बचाया जा सका।
Singrauli News : घटना के संबंध में मिली जानकारी(Information) के अनुसार आज 15 अप्रैल को पुलिस नियंत्रण कक्ष सिंगरौली से सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल जयंत के पास जंगल झाडिय़ों में आग लगी है, जिसके आस-पास रिहायशी क्षेत्र हैं ,
आग जैसी भयावह घटना होने से काफी जन धन हानि होने की प्रबल संभावना(Possibility) होने पर चौकी प्रभारी जयंत जितेन्द्र सिंह भदौरिया अपने स्टॉफ के साथ तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मार्गदर्शन प्राप्त कर मौका पर पहुंचे।
Singrauli News : जहां आम जन के रक्षा के लिए आवश्यक इन्तजाम कर जयंत परियोजना(Project) अग्निशमन दमकल वाहन सीआईएसएफ एवं नगर निगम अग्निशमन दमकल वाहन से तत्परता पूर्वक सहयोग प्राप्त कर बेकाबू आग पर स्वयं व अपने स्टॉफ एवं सीआईएसएफ कर्मियों के साथ अथक परिश्रम कर काबू पाया गया।
जिससे एक बड़ी जनधन हानि होने से रोकी गयी। इस दौरान(during) आग पर काबू पाने में मुख्य रूप से उनि जितेन्द्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी जयंत, सउनि आरपी सिंह, डायल-100 से प्रआर आनन्द पटेल, चालक सुजीत मिश्रा एवं सीआईएसएफ के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
Singrauli News : जयंत नेहरू अस्पताल के सामने रिहायशी इलाके में भड़की आग
Singrauli News : 15 अप्रैल। जयंत चौकी क्षेत्र के नेहरू चिकित्सालय के समीप रिहायशी इलाके के जंगल में अचानक (Suddenly)आग भड़क गयी। इसकी खबर मिलते ही चौकी प्रभारी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देते हुए घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पाने में सफल रहे।
Singrauli News : जयंत नेहरू अस्पताल के सामने रिहायशी इलाके में भड़की आग
Singrauli News : यदि आग बेकाबू होती तो कई झुग्गी झोपड़ी चपेट में भी आ जाती। चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी सहित अन्य अधिकारियों को दी। पुलिस की संवेदनशीलता(sensitivity) एवं तत्परता के चलते बड़ी जनहानि होने से बचाया जा सका।
Singrauli News : घटना के संबंध में मिली जानकारी(Information) के अनुसार आज 15 अप्रैल को पुलिस नियंत्रण कक्ष सिंगरौली से सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल जयंत के पास जंगल झाडिय़ों में आग लगी है, जिसके आस-पास रिहायशी क्षेत्र हैं ,
आग जैसी भयावह घटना होने से काफी जन धन हानि होने की प्रबल संभावना(Possibility) होने पर चौकी प्रभारी जयंत जितेन्द्र सिंह भदौरिया अपने स्टॉफ के साथ तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मार्गदर्शन प्राप्त कर मौका पर पहुंचे।
Singrauli News : जहां आम जन के रक्षा के लिए आवश्यक इन्तजाम कर जयंत परियोजना(Project) अग्निशमन दमकल वाहन सीआईएसएफ एवं नगर निगम अग्निशमन दमकल वाहन से तत्परता पूर्वक सहयोग प्राप्त कर बेकाबू आग पर स्वयं व अपने स्टॉफ एवं सीआईएसएफ कर्मियों के साथ अथक परिश्रम कर काबू पाया गया।
जिससे एक बड़ी जनधन हानि होने से रोकी गयी। इस दौरान(during) आग पर काबू पाने में मुख्य रूप से उनि जितेन्द्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी जयंत, सउनि आरपी सिंह, डायल-100 से प्रआर आनन्द पटेल, चालक सुजीत मिश्रा एवं सीआईएसएफ के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
Singrauli News : जयंत नेहरू अस्पताल के सामने रिहायशी इलाके में भड़की आग