Singrauli News : सिंगरौली जिले के शहरी इलाके में जियो ने अपना 5जी नेटवर्क प्रारंभ कर दिया है।

बेहतर नेटवर्क और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो कंपनी द्वारा लांच किये गये ५जी नेटवर्क से जिलेवसियों(District residents) का पहले से बेहतर स्पीड के साथ बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।
Singrauli News : मिली जानकारी के अनुसार(According) जियो ५जी नेटवर्क 1400 एम वी पी एस की स्पीड से चलेगा। प्रारंभ में 45 फाइफजी टावरों के साथ सेवाओं की शुरूआत हुयी है।
Singrauli News : कार्यक्रम की शुुरुआत दीप प्रज्जवलित(lit up) करके एवं केक काटकर की गई। इस दौरान जेसीएम आशीष सिंह चौहान, एम एस एल संजय सिंह, रावेन्द तिवारी, पुष्पराज, अरिमर्दन जायसवाल( कप्तान ) संदीप, नागेश्वर शुक्ला, सहवाज, विनोद शुक्ला, शैलेश, हिन्छलाल एवं जियो की पूरी टीम मौजूद रही।
