Singrauli news : दोनो फ्र ाडों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरटीओ की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था अपराध.
जिला परिवहन कार्यालय के नाम से वाहनों को फर्जी परमिट जारी करने वाले दो अपराधियों के खिलाफ आरटीओ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी। जहां आज दोनो फ्राडों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी कार्यालय से पॉच-पॉच हजार रूपये की ईनाम घोषित किया गया था।
फरियादी विक्रम राठौर पिता कमल राठौर उम्र 39 वर्ष जिला परिवहन अधिकारी जिला सिंगरौली थाना उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि 26 फरवरी 2023 को खुटार जिला सिंगरौली मप्र. में वाहन चेकिंग के दौरान आटो क्रमांक एमपी 66 आर 3032 को चेक करने के दौरान आटों के चालक द्वारा आटो क्र. एमपी 66 आर 3032 के दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। उक्त दस्तावेजों में जो परमिट प्रस्तुत किया गया था,
उसे परिवहन विभाग की वेवसाइड से ऑन लाइन चेक करने तथा कार्यालयीन रिकार्ड से चेक करने पर परमिट जारी होना नही पाये जाने पर आटो जप्त कर खुटार चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया था। जहां आरटीओ के लिखित रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस सक्रिय होते हुये मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुये एक के बाद एक आरोपियों को दबोचने लगी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा , सीएसपी विंध्यनगर पीएस परस्ते के मार्गदर्शन की गई और इसी बीच थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी गठित टीम को उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी सुधेश तिवारी, सउनि रामबहोरी प्रजापति, प्रआर सूर्यभान, प्रआर रामकृष्ण बागरी, प्रआर अवधलाल सोनी, प्रआर सुनील यादव व आर बिजेन्द्र धाकड़, आर गौतम कुमार, आर विकास तोमर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।
Singrauli news : दुकान से लेपटॉप, प्रिन्टर,कम्प्यूटर जप्त
इस कार्रवाई के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट पर थाना बैढऩ में धारा 420, 467, 471 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। इस दौरान विवेचना 9 अप्रैल को आरोपी रामकृपाल शाह पिता तिलक शाह उम्र 43 वर्ष व 10 अप्रैल को आरोपी सुनील कुमार शाह पिता मेवालाल शाह उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी खुटार डीवा टोला को गिरफ्तार किया जाकर फर्जी परमिट जारी करने के संबंध में पूछतांछ पर एवं मेमोरेण्डम कथन में आरटीओ कार्यालय सिंगरौली के बाहर संचालित ईशु सिंह की दुकान में लैपटाप से बनाकर जारी करना बताया।
जहां फर्जी परमिट एवं लैपटाप, कम्प्यूटर, प्रिंटर आरोपी की निशादेही पर जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार एसपी द्वारा थाना बैढऩ के धारा 420, 467, 471 भादवि के फरार आरोपियों रामकृपाल शाह एवं सुनील कुमार शाह निवासी खुटार डीवा टोला की गिरफ्तारी के लिए 5000-5000 रूपए के नगद ईनाम की उद्धोषणा की गई थी।
Singrauli news : जप्त ऑटो वाहन के जांच से हुआ खुलासा
कोतवाली पुलिस के अनुसार उक्त परमिट के संबंध में प्राथमिक स्तर पर वाहन स्वामी रामकृपाल साहू पिता तिलक साहू पता खुटार थाना बैढऩ जिला सिंगरौली के माध्यम से जांच करने पर वाहन स्वामी रामकृपाल साहू द्वारा उक्त परमिट सुनील शाह निवासी खुटार से प्राप्त करना बताया गया।
उक्त परमिट के संबंध में सुनील शाह से जानकारी प्राप्त करने पर उसके द्वारा उक्त कूटरचित परमिट जारी करना बताया तथा माफी नामा दिया गया है। इस प्रकार वाहन आटो क्र.एमपी 66 आर 3032 के वाहन स्वामी रामकृपाल साहू पिता तिलक साहू निवासी खुटार बैढऩ जिला सिंगरौली तथा सुनील शाह निवासी खुटार द्वारा कूटरचित परमिट जारी करना तथा उसका उपयोग करना पाया गया है।