singrauli news : मासूम बालिका समेत चार लोग घायल, महिला भी शामिल कोतवाली बैढऩ के समीपी कचनी-बरगवां मार्ग के नौगढ़ गायत्री स्कूल के सामने दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़न्त हो गई।
जिसमें मॉ-बेटी सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों में सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना गुरूवार की रात करीब 8 बजे की है। सभी घायलों की ईलाज बैढऩ की एक प्राईवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नौगढ़ निवासी ज्योति सोनी उम्र 38 वर्ष, मनीष सोनी 23 वर्ष अपने बेटी सुकृति चार वर्ष को लेकर बैढऩ के ओर आ रहे थे कि सुनील केवट उम्र 25 वर्ष ने बेकाबू तरीके से मोटरसाईकिल चलाते हुये नौगढ़ गायत्री स्कूल के सामने मुख्य मार्ग में टक्कर मार दिया। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। लेकिन चारों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिनका ईलाज एक अस्पताल में चल रहा है।