Singrauli news : सिंगरौली 19मार्च। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने आज किसानों(farmers) को सकते में डाल दिया है।
शनिवार की दोपहर जिला मुख्यालय में तेज बारिश एवं माड़ा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि(hailstorm) से अन्नदाताओं में हायतौबा मच गयी है।
Singrauli news : ओलावृष्टि का असर दर्जनभर(a dozen) गांवों में होना बताया जा रहा है। जबकि इससे कुछ गांवों की फसलों को नुकसान हुआ है।
दरअसल एक सप्ताह से मौसम ने करवट बदला हुआ है। दो दिन पूर्व ऊर्जाधानी के अधिकांश(majority of) भागों में बारिश हुई थी तभी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी थी।
Singrauli news : कल शुक्रवार को भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए थे। यही हाल आज शनिवार को रहा। पूरे दिन सूर्य देवता नजर नहीं आये। आसमान(Sky) में बादल मडऱा रहे थे।
दोपहर होते होते इन्द्र देवता ने अपना असली(real) रूप दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर 2 बजे के करीब 5 मिनट तक तूफान इसके बाद बारिश का क्रम शुरू हो गया।
Singrauli news : जिला मुख्यालय बैढऩ के आस-पास के गांवों में बारिश हुई। जबकि माड़ा तहसील क्षेत्र के खम्हरिया(Khamharia),महदेवा डांड़, जोगियानी, डोड़ी टोला, कोयलखूथ, माड़ा, मकरोहर, करामी, काम सहित कई गांवों में तेज बारिश एवं आधा घण्टा समय तक ओले बरसते रहे।
Singrauli news : बताया जा रहा है कि चने के आकार के बराबर करीब आधा घण्टा तक महदेवा डांड़, खम्हरिया(Khamharia), डोड़ी टोला, जोगियानी में इस तरह ओले गिरे की कुछ मिनटों के लिए जमीन सफेद चादरों की तरह नजर आने लगी।
इस दौरान तेज चमक गरज का भी असर था। बेमौसम(out of season) बारिश एवं ओलावृष्टि से दलहनी, तिलहनी एवं गेेंहू, जौ के फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है।
Singrauli news : इसके अलावा सब्जी, भाजियों पर भी ओले का प्रभाव पडऩे की संभावना बतायी जा रही है। फिलहाल(At present) देर शाम तक आसमान में बादल मडऱा रहे थे।
मौसम विभाग ने चेताया है कि अभी कल रविवार एवं सोमवार(monday) को भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि आसमान में बादल पूरे सप्ताह छाये रहेंगे।
०००००००००
Singrauli news : आम एवं महुआ फूल को भी हुआ नुकसान
बेमौसम बारिश से दलहनी, तिलहनी एवं सब्जियों(vegetables) के फसलों के अलावा आम एवं महुए के फूल को भी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
Singrauli news : बताया जा रहा है कि ओले की बारिश सबसे ज्यादा माड़ा इलाके में हुई है। तूफान एवं बारिश का असर ऊर्जाधानी के कई हिस्सों में रहा है। मौसम के रूष्ट होने से अन्नदाता(food giver) काफी चिंतित नजर आने लगे हैं।
चितरंगी के घोघरा में भी ओलों के गिरने की खबर- जानकारी के मुताबिक चितरंगी तहसील क्षेत्र के राजस्व मण्डल क्षेत्र महुअरिया(maid) के घोघरा गांव में ओलों के गिरने की जानकारी है।
Singrauli news : वहीं गढ़वा थाना क्षेत्र के कई गांवों में बारिश भी हुई है। यहां के किसानों(farmers) की धड़कने भी बढऩे लगी हैं।
००००००००
Singrauli news : इनका कहना है
डोड़ी टोला,जोगियानी(jogiani),महदेवा डांड़ सहित कुछ गांवों में ओले के गिरने की जानकारी पटवारियों के माध्यम से मिली है। कल रविवार को एक-एक गांवों का
Singrauli news : मुआयना किया जायेगा। फिर वास्तविक(Real) स्थिति से अवगत कराऊंगा।
बीपी पाण्डेय
एसडीएम माड़ा
