Singrauli news : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने निगमित सामाजिक(Social) दायित्व (सीएसआर) के तहत कौशल विकास कैंप का आयोजन किया ।
Singrauli news : यह प्रशिक्षण कैंप तीन माह की अवधि तक चलेगा जिसमें जूट के सामान बनाना, सिलाई, ब्युटी पार्लर एवं कंप्यूटर शिक्षा जैसे 04 ट्रेड में कौशल विकास हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण(Training) दिया जाएगा।
Singrauli news : इस प्रशिक्षण कैंप का आयोजन झिंगुरदा(Zingurda) क्षेत्र स्थित स्किल सेंटर में किया जा रहा है जिसमें लगभग 150 युवक व युवतियां नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं है।
Singrauli news : गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक(Social) उत्तरदायित्व (CSR) के तहत समय – समय पर कौशल विकास, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के निर्माण में व्यापक स्तर पर कार्य करती रहती है ।
