Singrauli news : शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स(coalfields) लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र ने संविदा कर्मियों हेतु एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
Singrauli news : इस दौरान उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमे विभिन्न मापदण्डों(parameters) के अनुसार बीपी, शुगर एवं अन्य रोगों की जाँच की गयी और इसके साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
Singrauli news : इस शिविर के माध्यम से 72 लोग लाभान्वित हुए जिसमे 40 पुरुष एवं 32 महिलाएं शामिल थी। शिविर के आयोजन में क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रतिभा तिरु एवं उनकी टीम, नोडल ऑफिसर(Officer) वेलफेयर एवं सभी अस्पताल स्टाफ का योगदान रहा ।
