Singrauli news : गुरुवार को एनसीएल के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति ने विवेकानन्द(Vivekananda) विद्यालय, निगाही मे अध्ययन कर रही कक्षा- 2 की दो छात्राओं की 6 माह की फीस का भुगतान किया है ।
Singrauli news : इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन व सदस्याएं(members) श्रीमती सीमा अवस्थी, श्रीमती पिंकी पासवान, श्रीमती पूजा दत्ता, श्रीमती जया मल्लिक, श्रीमती अनीता शुक्ला एवं श्रीमती प्रीति ब्रह्मे उपस्थित रहीं
Singrauli news : इस दौरान सृष्टि महिला समिति(Committee) की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन ने दोनों छात्राओं को मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनको भविष्य मे भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
Singrauli news : गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति समय-समय पर आस पास के विद्यालयों में बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु निरंतर प्रयासरत(striving) रहती है।
