Singrauli news : जिले में चौबीस घण्टे के भीतर तीन बार बनी लॉ एण्ड आर्डर(made law and order) की स्थिति
मोरवा एवं बरगवां के गोंदवाली में पुलिस ने गुस्साये लोगों को शांत कराने की मशक्कत,संविदाकर्मी(Contract workers) के मौत की खबर निकली अफवाह
Singrauli news : सिंगरौली 18 मार्च। जिले की पुलिस को चौबीस घण्टे के दौरान तीन बार कानून व्यवस्था से निपटने के लिए कड़ी मशक्कत(toil) करनी पड़ी।
हालांकि मोरवा एवं बरगवां पुलिस की सक्रियता से कानून व्यवस्था(Arrangement) काबू में आ गयी। दो घटनाएं मोरवा थाना क्षेत्र से जुड़ी हैं। वहीं एक घटना बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली की है।
Singrauli news : फिलहाल पुलिस ने मोरवा थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं को लेकर आरोपियों(the accused) के विरूद्ध तत्परता के साथ कार्रवाई कर हिरासत में ले ली है।
Singrauli news : बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली(babysitter) कोल यार्ड में शुक्रवार की सुबह एक हादसे में सुपरवाइजर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी एवं सड़क मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Singrauli news : वहीं डीबीएल कंपनी में मारपीट एवं घायल(Injured) संविदा कर्मी की मौत के अफवाह पर बवाल करने के मामले में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अफवाह उड़ा दिया गया कि संविदा(Contract) कर्मी की मौत हो गयी है। जबकि मारपीट में घायल संविदा कर्मी का ईलाज नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है।
Singrauli news : किसी ने कानून व्यवस्था बिगाडऩे के लिए ऐसा अफवाह उड़ा दिया था। मोरवा पुलिस ने लोगों को अवगत कराया कि किसी की मौत नहीं हुई अफवाह(Rumor) है तब मामला शांत हुआ।
Singrauli news : इसके अलावा एक अन्य घटना में मोरवा थाना क्षेत्र के आदर्श गंगा स्कूल के पास घर से गायब नाबालिग(minor) की तलाश कर रहे लोगों ने गुरूवार की रात में करीब 9 बजे कुछ घरों में घूसकर तोड़-फोड़ की।
कल देर शाम हुए इस घटनाक्रम(Events) में मारपीट करने वालों को पकडऩे में पुलिस को माथा पच्ची करनी पड़ी।
Singrauli news : 24 घंटे के अन्दर तीन बार पुलिस के आला अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों(in charge) को लोगों को समझाने एवं कार्रवाई करने में मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन(Guidance) एवं एसडीओपी राजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक केे नेतृत्व में पुलिस को मामले को शांत कराने में कामयाबी मिली।
००००००००००
Singrauli news : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
एक नाबालिग के गायब होने पर आदर्श गंगा स्कूल के पास राजेश सोनी एवं सुनिल गुप्ता के घर में घुसकर मारपीट(Beating) करने व तोड़-फोड़ करने वाले
Singrauli news : आरोपी राजा बसोर पिता रामा शंकर बसोर, सूरज बसोर पिता कमला बसोर, पिंटू उर्फ रामनरायण बसोर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 458, 427, 294,323, 506, 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।
वहीं एक फरार आरोपी की पुलिस(Police) सरगर्मी से तलाश कर रही है।
००००००००
Singrauli news : डीबीएल कैम्प के पास मारपीट करने वाले आरोपी धराये
एनसीएल के निगाही परियोजना के ओवर वर्डेन हटाने वाली डीबीएल कंपनी के पास महाबीर कंपनी का हाईवा(hiwa) खराब होने पर चालक युधिष्ठिर जायसवाल के साथ मारपीट की।
Singrauli news : जिसके बाद घायल को अस्पताल(hospital) भिजवाया गया। वहीं इस बीच लोगों ने यह अफवाह फैला दी की घायल चालक की मौत हो गई है।
इससे आक्रोशित(enraged) चालको ने मोरवा-जयंत मार्ग पर जाम लगा दिया। बरगवां में लॉ एन्ड ऑर्डर झेल रही पुलिस को इस घटना से भी दो-चार होना पड़ा।
Singrauli news : सीएसपी देवेश पाठक, निरीक्षक(inspector) यूपी सिंह एवं निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने यहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जाम खुलवाया।
मोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल साकेत, गौतम साकेत, रोहित सिंह चौहान के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार(Arrested) कर लिया है।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।