Singrauli news : सिंगरौली 18 मार्च। जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। आज शुक्रवार की अपरान्ह 3 बजे हुई बेमौसम(out of season) बारिश व हवाओं के झोको से अन्नदाताओं की ङ्क्षचताएं बढ़ गयी हैं।
दरअसल मौसम विभाग ने संभावना(Possibility) जताया था कि तेज हवाओं के साथ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
Singrauli news : शुक्रवार की सुबह(morning) से ही आसमान में बादल छाये हुए थे। तापमान लुढ़का हुआ था। दोपहर के बाद जिला मुख्यालय(the headquarters) बैढऩ सहित आस-पास के क्षेत्रों में हवाओं के झोको के साथ बारिश शुरू हो गयी।
Singrauli news : हालांकि ज्यादा देर तक बारिश नहीं हुई। लेकिन आसमान में मडऱाते काले बादलों एवं बूंदाबांदी(Drizzling) से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं।
Singrauli news :अचानक हुई बेमौसम बारिश से तापमान भी गिरा है। अधिकतम तापमान 28 एवं न्यूनतम 27 डिग्री पर है। वहीं देर शाम तक आसमान(Sky) में बादल छाये रहे।
Singrauli news : उधर मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि कल शनिवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे और दोपहर से लेकर शाम तक कहीं-कहीं बारिश(Rain) होने की संभावना है।
तीसरे दिन रविवार को भी इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 40 फीसदी(per cent) अनुमान है कि बारिश होगी।
Singrauli news : फिलहाल मौसम के अचानक(Suddenly) करवट बदल जाने से किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। उन्हें ओला पडऩे का डर सताने लगा है।
Singrauli news : अभी रबी के साथ-साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की कटाई शुरू हुई है। अन्नदाताओं (food providers) का मानना है कि यदि तेज बारिश हुई तो खेतों, खलिहानों में रखी दलहनी, तिलहनी फसलों के सडऩे की भी संभावना है।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।