SINGRAULI NEWS : काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढऩ द्वारा 1, विध्यनगर 1, मोरवा 2, बरगवॉ 2, माड़ा 1, जियावन व सरई 2-2 तथा थाना चितरंगी द्वारा 1 सहित गंभीर अपराधों के वांछित एवं लम्बे समय से फरार कुल 12 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गये।
इसी प्रकार थाना वैढऩ 17, विन्ध्यनगर 13, नवानगर 6, मोरवा व बरगवॉ 8-8, थाना माड़ा 4, जियावन 6, सरई 5, लंघाडोल 2, चितरंगी 5 तथा थाना गढ़वा द्वारा 4 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 78 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार किये गए तथा थाना वैढऩ द्वारा 1 फरार आरोपी धारा 299 जाफौ को गिरफ्तार किया गया।
कॉम्बिंग के दौरान पुलिस कप्तान एवं एएसपी के अलावा सीएसपी विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी राजीव पाठक, डीएसपी अजाक राजाराम धाकड़ एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।