SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष अरुण परमार एवं विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित एवं चितरंगी विधायक अमर सिंह ने 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगरौली में जल निगम की तीनों ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाएं विकास खंड देवसर की गोंड देवसर, वैढऩ की वैढऩ-1, वैढऩ-2 एवं चितरंगी की समीक्षा की गयी।
SINGRAULI NEWS : समीक्षा के दौरान सितंबर 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित पीआईयू के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को दिए हैं।
SINGRAULI NEWS : उल्लेखनीय है कि जल निगम की उक्त योजनाओं से सिंगरौली जिले के 699 ग्राम में रहने वाले 1.40 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घरों में नल से स्वच्छ पेयजल प्रदाय किया जाएगा। बैठक के दौरान जल निगम के महाप्रबंधक सतीश गुप्ता द्वारा कलेक्टर एवं विधायकों को पीपीटी के माध्यम से उक्त तीनों ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं की विस्तृत एवं सचित्र जानकारी प्रस्तुत की गई।