SINGRAULI NEWS : मोरवा थाना क्षेत्र के धवरहवा गांव निवासी एक युवक की आज सुबह घर से 500 मीटर दूर शव मिला। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विवेचना में जुट गयी है।
SINGRAULI NEWS : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामदास सिंह गोंड़ पिता विश्वनाथ सिंह गोड़ उम्र 38 वर्ष निवासी धवरहवा की घर से 500 मीटर दूरी पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
SINGRAULI NEWS : घटना की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुट गयी है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया में ठण्ड की वजह से या किसी कीड़े-मकोड़े के काटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
