SINGRAULI NEWS : सीआरएम टीम के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड वेलफेयर एवं नीति आयोग की एक टीम आज जिला मुख्यालय बैढऩ के जयंत स्थित मुड़वानी डैम बैगा बस्ती पहुंची। जहां नीति आयोग सदस्य को कमियां ही कमियां नजर आयीं। यहां सरकार के विकास के सारे दावे की पोल खुल गयी है।
SINGRAULI NEWS : गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की तहकीकात करने सीआरएम नई दिल्ली भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड वेलफेयर की 14 सदस्यीय एवं नीति आयोग की टीम सिंगरौली तीन दिनों से पहुंची हुई है। आज मंगलवार को सीआरएम की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगैया पहुंची। जहां टीम ने सामूहिक बैठक लेकर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जानकारी हासिल की।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की जिला एवं खण्ड स्तरीय नोडल व बीएमओ ने विस्तार से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का प्रस्तुतीकरण दिया। वहीं इसके पूर्व नीति आयोग के सदस्य डॉ.विकास, टीकाकरण सेल एनएचएम डॉ.सौरव पुरोहित ने संयुक्त संचालक रीवा के डॉ.पाठक एवं डीआईओ डॉ.पंकज सिंह, डीसीएम विपिन द्विवेदी के साथ जयंत स्थित मुड़वानी डैम के बैगा बस्ती पहुंचे। बैगा बस्ती पहुंच नीति आयोग के सदस्य ने टीकाकरण कार्ड चेक करते हुए लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की।
इस दौरान बुजुर्ग सहित महिलाओं ने अपना सुख-दु:ख साझा किया। सूत्र बता रहे हैं कि नीति आयोग के सदस्य ने जब बैगा बस्ती में दस्तक दिये और वहां के उबड़-खाबड़ व टिले पर बने घरों के रास्ते को किसी तरह पार करते हुए पहुंचे तो वहां के लोगों के रहन-सहन को देखकर आश्चर्य चकित होते हुए मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को देख चिंता जाहिर किये और कहा कि अभी भी यहां बहुत कुछ काम करना बाकी है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें। यही सरकार की मंशा है। इसके पूर्व सीआरएम की टीम ने टीबी मामलों के जानकार डॉ.मयंक जैन ने जिला क्षय केन्द्र सिंगरौली पहुंचकर वर्ष 2022-23 में संधारित रिकार्डों का निरीक्षण किया तथा एनटीईपी टीबी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
एनटीईपी कार्यक्रम के गाईड लाईन अनुसार समस्त कर्मचारियों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया तथा टीबी मरीजों की आभा आईडी जनरेट करते हुए निक्षय पोषण योजना का लाभ प्रति माह 500 रूपये समय पर प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ.एलके पाण्डेय, पीएमडीटी कोआर्डिनेटर मृगेन्द्र सिंह, प्रभारी डीपीसी प्रदीप विश्वकर्मा, पीपीएसए टीम रीडर मनोज बाथम एवं एनटीईपी तथा पीपीएसए का समस्त अमला मौजूद रहा।
SINGRAULI NEWS : बैगा बस्ती में बिताये चार घण्टे
नीति आयोग के सदस्य डॉ.विकास ने मुड़वानी डैम के समीप स्थित बैगा बस्ती में एक-दो नहीं बल्कि चार घण्टे का वक्त दिया। यहां तक की एक-एक घरों में दस्तक देते हुए बिजली, सड़क, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में वहां के लोगों से बातचीत किये। इस दौरान नीति आयोग सदस्य ने पाया कि बिजली है, खंभे खड़े हैं, घरों में बल्व लगे हैं, किन्तु कई जगह कनेक्शन नहीं हैं। शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। जिस तरह से एनसीएल सीएसआर के तहत राशि खर्च कर रहा है उसका समुचित तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। नीति आयोग के सदस्य को हैरानी उस समय हुई जब एक महिला से उसके तीन साल के बेटे का नाम पूछा तो महिला नाम बताने में असमर्थता जाहिर कर दी और महिला ने अपने बेटा का नाम नहीं बता पायी। हालांकि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंची हैं, टीकाकरण कार्ड से ही पता चला और स्वास्थ्य विभाग के कार्य से नीति आयोग के सदस्य ने संतुष्टि जाहिर की।