Singrauli news : सिंगरौली 21 मार्च। आईसीडीएस( ICDS)के बाद अब जिले के राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं।
राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज(work) पर व्यापक असर पडऩे लगा है।
Singrauli news : इनकी मांग है कि अधिकारियों(officials) की पदोन्नति एवं वेतन विसंगति का मामला कई सालों से लंबित है। अन्य विभागों में 5-6 वर्षों में पदोन्नति हो रही है।
Singrauli news : गृह विभाग में तो बीते दो सालों में लगातार पदोन्नति देने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के मामले में सिर्फ फाइलें भागदौड़(rush) कर रही हैं।
Singrauli news : यह भी आरोप है कि कई वर्षों से तहसीलदार(Tehsildar), नायब तहसीलदार एक ही पद पर काम कर रहे हैं उन्हें पदोन्नति नहीं किया जा रहा है और न ही वेतन विसंगति दूर की जा रही है।
Singrauli news : साथ ही तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाने की प्रक्रिया की बात कही गयी थी उस पर भी सब तैयार थे। फिर भी सरकार इन सब मामलो में चुप(Silent) है। इन्हीं मांगों को लेकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार हड़ताल पर चले गये हैं।