Chaitra Navratri : सिंगरौली 21 मार्च। चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरूआत 22 मार्च दिन बुधवार(Wednesday) से आरंभ होने जा रहा है।
प्रतिपदा तिथि मॉ शैलपुत्री(Shailputri) की पूजा अर्चना की जावेगी। चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई जोरों से की जा रही है।
Chaitra Navratri : ज्ञात हो कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च बुधवार के दिन से होगी। हिन्दू पंचांग(Almanac) के अनुसार हर चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है।
इन नौ दिनों में मां दुर्गा की नौ प्रमुख स्वरूपों(formats) की उपासना विधि-विधान से की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करने से
साधक को सभी प्रकार की परेशानियों(troubles) से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि के इन 9 दिनों में साधक विभिन्न नियमों का भी पालन करते हैं। जिनमें से एक नियम यह है कि पूजा के दौरान साधक को देवियों(ladies) के प्रिय रंग को ध्यान में रखकर ही वस्त्र पहनना चाहिए।
साथ ही उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की पूजा के समय पहने गए वस्त्र गंदे या फटे हुए ना हो। चैत्र नवरात्रि( Navratri) 22 मार्च से आरंभ होकर 30 मार्च तक रहेगी।
Chaitra Navratri : इस नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक रहेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि तिथियों में कोई घट-बढ़ की स्थिति नहीं बन रही है। इस बार चैत्र नवरात्रि( Navratri) की अष्टमी तिथि 29 मार्च बुधवार को रहेगी।
चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 शाम 7.02 मिनट से शुरू होगी इसका समापन(ending) 29 मार्च को रात 9.07 मिनट पर होगा।
Chaitra Navratri : अष्टमी तिथि पर कंजक पूजा यानी कन्या पूजा का भी विशेष महत्व माना गया है। अष्टमी(Eighth) तिथि पर की गई पूजा का फल कई गुना होकर प्राप्त होता है।