Singrauli news : सिंगरौली 21 मार्च। शनिवार एवं रविवार को जिले के विभिन्न अंचलों में हुई मूसलाधार(torrential) बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।
जबकि प्रशासन 15 से 20 प्रतिशत ही फसलों(crops) के नुकसान होने का दावा कर रहा है।
Singrauli news : गौरतलब हो कि जिले में शनिवार एवं रविवार को बेमौसम बारिश वओलावृष्टि(hailstorm) से चितरंगी, माड़ा क्षेत्र में भारी नुकसान होने का किसानों ने अंदेशा जताया है।
जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि 15 से 20 प्रतिशत ही फसलों को नुकसान हुआ है जो राजस्व परिपत्र के अधिनियम(Act) के अनुसार क्षतिपूर्ति के दायरे में नहीं है।
Singrauli news : इस संबंध में एसडीएम माड़ा बीपी पाण्डेय ने बताया कि तहसीलदार माड़ा ने मैदानी राजस्व अमले के साथ बेहरी कला, महदेवा टोला, डोड़ी टोला, झांझी टोला के फसलों(crops) का मुआयना किया।
Singrauli news : जहां अधिकतम 15 से 20 प्रतिशत ही ओलो के कारण फसलों को नुकसान(damage) हुआ है। वहीं यही हाल चितरंगी क्षेत्र का बताया जा रहा है। चितरंगी तहसील क्षेत्र के गांवों में 15 से 20 प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है।