Singrauli news : सिंगरौली 21 मार्च। चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतरिहार के मजदूर रोजगार के लिए दर-दर ठोकरे खा रहे हैं। जबकि पंचायत में मनरेगा के तहत राशि भी मंजूर है।
इसके बावजूद सरपंच एवं पंचायत सचिव मजदूरों के बदले जेसीबी मशीन एवं टै्रक्टरों से कार्य बिना किसी डर, भय के करा रहे हैं।
Singrauli news : जिले के जनपद पंचायत चितरंगी (Chitrangi)अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरिहार के सरपंच-सचिव शासन के दिशा-निर्देशों को नजरअंदाज कर मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं।
यहां के कई मजदूरों का आरोप है कि पंचायत(jury) में रोजगार नहीं मिल रहा है। अपने चहेते मजदूरों का नाम मस्टर रोल में इन्ट्री कर राशि की बंदरबांट कर ली जा रही है।
Singrauli news : मजदूरों का यह भी आरोप है कि पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(Plan) के तहत सकेती गांव में तकरीबन 6 लाख रूपये की अधिक लागत से तालाब का कार्य स्वीकृत है।
तालाब के निर्माण कार्य में मजदूरों के बदले जेसीबी(JCB) मशीन से खुदाई कर टै्रक्टरों से मिट्टी का परिवहन कराया जा रहा है। मजदूरों की संख्या नगण्य के बराबर है।
Singrauli news : यह भी आरोप लगाया है कि सरपंच खुद निर्माण कार्य पर खड़े होकर जेसीबी मशीन(Machine) से कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं पंचायत सचिव भी काम देखने आ रहे हैं, लेकिन मजदूरों को रोजगार देने में साफ इंकार कर दे रहे हें।
यहां के मजदूरों का कहना है कि भाजपा सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। जिला पंचायत के अधिकारी(Officer) जांच के नाम पर अपनी जेब गरम करेंगे।
Singrauli news : जिला पंचायत के कुछ अधिकारी(Officer) चाहते हैं कि अधिक से अधिक पंचायतों की शिकायतें आयें ताकि उगाही, बगाही के लिए अच्छा अवसर मिले।
मजदूरों ने कलेक्टर एवं नवागत(newcomer) जिला एवं जनपद सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मामले की जांच कराकर दोषीजनों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
Singrauli news : एसडीओ एवं उपयंत्री का है संरक्षण
यहां के कई मजदूरों का आरोप है कि पंचायत के सरपंच एवं सचिव पहले भी निर्माण कार्यों में सरकार(Government) के कायदे कानून को ठेंगा दिखाया है। कई निर्माण कार्यों में मशीनरी का उपयोग किया गया।
Singrauli news : शिकायत के बावजूद उपयंत्री एवं सहायक यंत्री ने कार्यों का मूल्यांकन(Evaluation) कर दिया। वहीं सहायक यंत्री एवं उपयंत्री की मिलीभगत से ही मशीनों से होने वाले कार्य को भी मूल्यांकन बड़े आसानी के साथ कर दे रहे हैं।
Singrauli news : उपयंत्री एवं सहायक यंत्री का सब फिक्स है। इसीलिए अपने कमरे में बैठकर कार्यों का मूल्यांकन(Evaluation) करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
