Singrauli news : सिंगरौली 7 अप्रैल । वार्ड क्र.42 के बिलौंजी कान्वेंट तिराहा के समीप देखते ही देखते तीन मंजिला(storied) मकान व दुकान तन दी गयी। पार्षद संतोष शाह के द्वारा आयुक्त(Commissioner),एसडीएम के यहां लिखित शिकायत भी की गयी। जिसमें आरोप लगाया गया है कि दुकान व मकान नगर निगम के जमीन पर बनाया जा रहा है।

इसे अतिक्रमण(encroachment) हटाओ के तहत कार्रवाई की जाय। हैरानी की बात है कि शिकायत के बावजूद ननि अमला कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिससे तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
Singrauli news : दरअसल नगर पालिक निगम सिंगराली के वार्ड क्र.42 बिलौंजी तिराहा पर तीन मंजिला दुकान व मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर वार्ड के पार्षद संतोष कुमार शाह ने उक्त निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए निगमायुक्त(Corporation Commissioner) एवं उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली के
यहां जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में लिखित तौर पर शिकायत करते हुए तीन मंजिला मकान पर कार्रवाई(action) किये जाने की मांग की गयी। जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में शिकायत किये जाने के बावजूद अब तक इसकी कोई जांच पड़ताल तक नहीं की गयी।
Singrauli news : जिस पर पार्षद ने नगर निगम एवं अतिक्रमण विरोधी अभियान पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। पार्षद का कहना है कि करीब 13 फीट चौड़ाई में नगर निगम की भूमि में अतिक्रमण किया गया है। एनसीएल बिलौंजी(Bilonji) के बाउन्ड्रीवाल सीमा है।
किन्तु भूमि स्वामी ने नगर निगम की ज्यादा भूमि पर कब्जा कर दुकान मकान तैयार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि यह सब पूर्व के तत्कालीन आयुक्त व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत है। जिनके संरक्षण में नगर निगम के बेशकीमती(precious) भूमि पर अतिक्रमण हुआ है।

Singrauli news : उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर दोहरा मापदण्ड(criteria) अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड क्र.42 के तेलियान बस्ती में एक भूमि स्वामी अपने पट्टे की आराजी में भवन का निर्माण कार्य कर रहे थे।
जहां तत्कालीन आयुक्त आरपी सिंह, बहुचर्चित उपयंत्री पीके सिंह व अन्य अधिकारी स्थल पर जाकर भूमि स्वामी को डाट फटकार लगाते हुए कार्य बंद करा दिया था और इतना ही नहीं तहसीलदार(Tehsildar) के यहां से स्थगन आदेश भी लिया गया था।
जबकि भूमि स्वामी नगर निगम के जमीन पर निर्माण नहीं कर रहा था। वहीं बिलौंजी तिराहा कान्वेंट मार्ग में ननि के जमीन पर निर्माण हो रहा है फिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? कहीं न कहीं नगर निगम के अधिकारियों(Officers) का संरक्षण मिला है।
Singrauli news : परिषद् की बैठक में भी जमकर हुआ था हंगामा
पिछले माह नगर पालिक(Mayor) निगम परिषद् की बैठक में पार्षद संतोष कुमार शाह सहित अन्य पार्षदों ने बिलौंजी तिराहा कान्वेंट स्कूल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे तीन मंजिला मकान बनाये जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है और इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था।
Singrauli news : परिषद् अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने ननि के अधिकारियों(Officers) को निर्देशित किया था कि इसकी जांच कराकर यदि अवैध निर्माण हुआ है तो तत्काल कार्रवाई करें। वहीं पार्षद ने बैठक के दौरान यह भी मांगा था कि भवन परमिशन कहां है और भूमि स्वामी कितने आराजी में मकान दुकान का निर्माण कर रहा है।
सदन में दस्तावेज(document) प्रस्तुत किये जाने की मांग किया था। बैठक के दूसरे दिन भी यह मुद्दा परिषद् में छाया रहा, लेकिन अब तक का नतीजा ठाक के तीन पात की तरह ही निकला है।
Singrauli news : जांच कर कार्रवाई करने में परहेज क्यों?
वार्ड क्र.42 के पार्षद संतोष कुमार शाह ने भवन निर्माण पर बड़ा प्रश्र चिन्ह खड़ा किया है और कहा है कि इसकी शिकायत आयुक्त एवं एसडीएम के साथ-साथ नगर परिषद् अध्यक्ष के यहां भी की जा चुकी है। अब तक जांच हुई की नहीं इसकी जानकारी (Information)नहीं दी जा रही है।
Singrauli news : जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्पष्ट निर्देश है कि अतिक्रमणकारियों (Trespassers)को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा। नगर निगम के कुछ अधिकारी रसूखदार एवं धनाध्य व्यक्तियों पर मेहरबान हैं।
