Singrauli news : जगमोहन सिंह गोंड़ की कल हुई मौत के बाद घोघरा गांव(Ghoghara village) में स्थित पार्षद के घर के सामने आज पांच घण्टे के अधिक समय तक हंगामा चलता रहा। मृतक जगमोहन के शव को पार्षद के घर के सामने रखकर हत्या का मामला पंजीबद्ध किये जाने एवं मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दिलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
गौरतलब हो कि घोघरा निवासी जगमोहन सिंह के साथ पिछले वर्ष 28 जुलाई को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था। यहां तक की जगमोहन की तकरीबन डेढ़ दर्जन पसलियां(the ribs) टूट गयी थीं और वह जीवन और मौत के बीच सांसे गिन रहा था।
Singrauli news : जगमोहन का उपचार रीवा मेडिकल कॉलेज(Rewa Medical College) में चल रहा था। मृतक जगमोहन के पत्नी की रिपोर्ट पर सरई पुलिस ने प्रेम सिंह भाटी व उसके साथी दिनेश व एक अन्य पर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगायी थी।
जहां काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेसी नेता प्रेम सिंह भाटी व उसके गुर्गों के खिलाफ सरई पुलिस ने विभिन्न भारतीय दण्ड विधानों के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार(arrested) किया था और काफी दिनों तक जेल में रहा। हालांकि इसी दौरान नवगठित नगर परिषद् सरई में चुनाव हुआ था जहां वह जेल में रहते ही प्रेम सिंह भाटी निर्दलीय पार्षद चुनाव जीत लिया था।
Singrauli news : यहां बताते चलें कि इसके पहले वह घोघरा पंचायत का सरपंच था। इस घटना के बाद प्रेम सिंह भाटी की जमकर किरकिरी हुई थी। इधर जानकारी के मुताबिक जगमोहन सिंह गोंड़(Jagmohan Singh Gond) का ईलाज चल ही रहा था कि कल मंगलवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जगमोहन की मौत केवल मारपीट के कारण हुई है।
Singrauli news : उसकी हालत घटना के बाद से ही नाजुक बनी हुई थी। आज शव को पार्षद(councilor) प्रेम सिंह भाटी के घर के सामने रखकर पांच घण्टे से अधिक समय तक हंगामा होता रहा और पार्षद का घर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।
नवागत तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा एवं टीआई नेहरू सिंह खण्डाते मौके से पहुंच मृतक के परिजनों को समझाईश देकर मामला शांत कराया। अंतिम संस्कार के लिए तहसीलदार(Tehsildar) ने 20 हजार रूपये का सहयोग भी किया। इस दौरान पार्षद के खिलाफ जमकर लोगों ने नारेबाजी की। अब पार्षद फिर से चर्चाओं में आ गया है।
Singrauli news : इनका कहना है मृतक के परिजन के लिए जो भी बेहतर होगा उसे किया जावेगा। मृतक के परिजन प्रेम सिंह भाटी एवं उसके साथियों पर हत्या का मामला पंजीबद्ध(Case registered) कराने के लिए अड़े थे। इसके संबंध में लोक अभियोजक से अभिमत लिया जावेगा।
नेहरू सिंह खण्डाते
टीआई, थाना सरई