Singrauli news : बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत(under) पुलिस ने रेत का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने ये कार्यवाही(Proceedings)ग्राम पचौर के सराव नदी में रेत का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन कर रहे लोगों पर की है।

Singrauli news : पुलिस को इस गांव में चल रही रेत की इस अवैध गतिविधि की सूचना (notice)मुखबिर से मिली थी, जिस पर बरगवां पुलिस की टीम जब मौके पर सुबह करीब 7 बजे पहुंची तो अवैध रूप से उत्खनन की गई रेत को ट्रैक्टर की ट्राली में लोड किया जा रहा था।
जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके मौके पर रेड की कार्यवाही(Proceedings) की। इस दौरान पुलिस ने 3-3 घन मीटर अवैध रेत लोड दो ट्रैक्टर पकड़े। दोनो ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के नीले रंग के थे। साथ ही पुलिस ने इन दोनों ट्रैक्टरों के साथ उनके दो चालकों को भी पकड़ा है।
Singrauli news : इस कार्यवाही में अवैध रेत समेत हुये गिरफ्तार(arrested) जब्त किये गये ट्रैक्टरों में एक की लागत 6 लाख 20 हजार रूपये और दूसरे की 5 लाख 80 हजार रूपये आंकी जा रही है। दोनों को मिलाकर ये राशि 12 लाख पहुंच रही है।
Singrauli news : इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपी ग्राम उज्जैनी निवासी हुबलाल यादव(Hublal Yadav) 28 वर्ष और कृपाशंकर यादव बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 379, 414 और 4/21 खान अधिनियम समेत 18 (1) मप्र परिवहन-भंडारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
