SINGRAULI – श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया ( SINGRAULI ) में जन्माष्टमी की तैयारी को देखते हुए इस वर्ष सागर से आए हुए कांच के कलाकारों द्वारा दीवालों में कांच की कलाकारी दिखाते हुए सेवा की जा रही है।
इस कलाकारी से मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कांच से कलाकारी करने वाले प्रमुख कलाकार पुरनचन्द पुरोहित सागर के है।
प्रणामी मंदिर के व्यवस्थापक गुंजारीलाल तिवारी ने बताया कि सागर से आये कलाकार कांच की छोटी-छोटी टुकडिय़ां काट-काट कर दीवाल को ऐसा सजा दिया गया है जहां मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की नजरें हटाने का मन ही नहीं करता। जहां देखो एक स्थान से दूसरा स्थान और सुंदर दिखाता है।
उन्होंने आगे बताया कि इस जिले के साथ-साथ संभाग में सुंदरता में कांच कला वाला एकलौता मंदिर है। इस बार जन्माष्टमी के त्योहार में और भव्यता लाएगा।