SINGRAULI NEWS : एनसीएल खडिय़ा परियोजना में संविदा कंपनी स्टार ओएंडएम गु्रप के दर्जनों मजदूरों के तहरीर पर संज्ञान लेते हुए सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशानुसार शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मजदूरों को डरा, धमका व भयभीत कर पैसा हड़पने के आरोप में स्टार ओएंडएम गु्रप के राहुल सिंह सहित मुकेश चटर्जी व नीतीश कुमार पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार अधिकारियों की तलाश शुरू कर दी है।
SINGRAULI NEWS : बीते सोमवार की रात को एनसीएल खडिय़ा खदान क्षेत्र में सीएचपी कन्वेयर बेल्ट से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और उचित मुआवजे व न्याय की मांग करते हुए स्टार ओएंडएम गु्रप के कर्मचारी खदान क्षेत्र में ही धरने पर बैठ गए थे।
SINGRAULI NEWS : मौके पर पहुंचे शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को मजदूरों ने अपने साथ कंपनी के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे जुल्म व ज्यादतियों को साझा करते हुए रो पड़े थे।
SINGRAULI NEWS : सोनभद्र पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले पर निर्देशन लेने के बाद प्रभारी निरीक्षक के न्याय दिलाने के आश्वासन पर मजदूरों ने अपना धरना समाप्त करते हुए थाने में तहरीर दिया। दिए गए तहरीर में मजदूरों ने बताया कि लगभग 150 से ज्यादा मजदूर स्टार ओएंडएम गु्रप में कार्यरत हैं और वेतन के रूप में उनके खाते में 26400 रुपए प्रति माह आते तो है, किंतु कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर राहुल सिंह व उनके अधिकारी मुकेश चटर्जी व नीतीश कुमार के द्वारा डरा धमका व भयभीत कर 10,000 रुपए खाते से निकलवा कर हड़प लिया जाता है और उन्हें मात्र 16000 रुपए ही मजदूरी मिलती है।
SINGRAULI NEWS : स्टार ओएंडएम गु्रप के मजदूरों द्वारा प्राप्त तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शक्तिनगर पुलिस ने धारा 386 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की तलाश तेज कर दी है।
SINGRAULI NEWS : शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीएचपी में कोयले के गुबार के बीच जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे मजदूरों के वेतन को डकारने वाले भ्रष्ट्र ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दर्ज करते हुए लोगों की गिरफ्तारी हेतु दबिश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।